उदास चेहरे के साथ पेरिस ओलंपिक महाकुंभ से विदा हुईं विनेश फोगट, जानें कब पहुंचेंगी भारत

विनेश फोगट, पहुंचेंगी भारत, पेरिस ओलंपिक, भारतीय पहलवान विनेश फोगट, अयोग्य घोषित, आईएएनएस, फ्रीस्टाइल कुश्ती, Vinesh Phogat, will reach India, Paris Olympics, Indian wrestler Vinesh Phogat, disqualified, IANS, freestyle wrestling,

विनेश फोगट: पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित की गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगट का मामला फिलहाल खेल पंचाट न्यायालय में चल रहा है। आज फैसला आना है। इस बीच खबर आई है कि विनेश खेल गांव से विदा हो गई हैं।

फोगट के मंगलवार को एयरपोर्ट पर भारत पहुंचने की उम्मीद है। आईएएनएस द्वारा अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो और कुछ तस्वीरों में फोगट गांव के बाहर अपने सामान के साथ दिख रही हैं, संभवतः घर लौटने की तैयारी कर रही हैं।

विनेश कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के साथ पेरिस से दिल्ली जा रही हैं। दोनों सुबह 10.30 बजे दिल्ली पहुंच सकते हैं। अमन भारत के लिए आखिरी मेडल लेकर आए थे। अमन ने 21 साल की उम्र में कुश्ती में इतिहास रच दिया था।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश के पति ने मीडिया को बताया कि उनके लौटने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। विनेश पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के एक दिन बाद ही खेल गांव से चली गई थीं, इसलिए माना जा रहा है कि अब वह भारत लौट रही हैं, हालांकि उनके मामले में फैसला आज आना है।

गौरतलब है कि विनेश 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा था और इस कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर फाइनल से बाहर कर दिया गया था। अब इस मामले पर कैस का फैसला आएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts