UPSC IAS Prelims 2024: UPSC आएएस की प्रीलिम्स परीक्षा कल, यहां जानें गाइडलाइंस

UPSC IAS Prelims 2024, आएएस की प्रीलिम्स परीक्षा कल, गाइडलाइंस, शिक्षा, यूपीएससी, UPSC IAS Prelims 2024, IAS Prelims Exam Tomorrow, Guidelines, Education, UPSC,

UPSC IAS Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की कल (16 जून) को सिविल सेवा परीक्षा प्रीलिम्स आयोजित करेगा। परीक्षा दो सिफ्ट में कराई जाएगी। यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 7 जून, 2024 को जारी किया गया था। कैंडिडेट इसे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा हमेशा ही चर्चा में रहती है। क्योंकि इस परीक्षा को देने के बाद ही देश को IAS मिलता है। इतना ही नहीं, यह एग्जान दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में माना जाता है।

एग्जाम का समय

यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 की पहली पाली की परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर 1 के लिए सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में सामान्य अध्ययन पेपर 2 (CSAT) के लिए दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर 1 और 2 दोनों में वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव) प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर 1 में 100 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 80 प्रश्न होंगे, दोनों 200 अंकों के होंगे।

जरुरी डॉक्यूमेंट

कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट ले जाने अनिवार्य है। इसमें यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड 2024, दो पासपोर्ट आकार के फोटो और एक वैध सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी, जैसे मूल आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या कोई अन्य फोटो आईडी प्रमाण शामिल है।

जानें गाइडलाइन

  • परीक्षा हॉल में दिए गए समय से पहले पहुंचे ताकि सेंटर खोजने में आसानी हो। कम से कम 1 से 2 घंटे पहले उम्मीदवार को परीक्षा सेंटर पहुंचना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को अपने यूपीएससी आईएएस 2024 ई-प्रवेश पत्र का एक प्रिंटआउट लाना चाहिए और कोई विसंगति सुनिश्चित करने के लिए इसे दोबारा जांचना चाहिए।
  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि OMR शीट भरते समय कोई भी गलती, विशेष रूप से रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट श्रृंखला कोड के संबंध में, यूपीएससी प्रारंभिक 2024 उत्तर पुस्तिका को नहीं स्वीकार किया जाएगा।

ड्रेस कोड क्या रहेंगा

  • यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परिक्षाओं में मानी जाती है। कैंडिडेट को सालो साल मेहनत करनी होती है इस परीक्षा में शामिल होने के लिए। इसके साथ ही परीक्षा में ड्रेस कोड बेहद जरुरी है क्योकि कपड़े आपके व्यक्तितव के बखान करते है। इसलिए परीक्षा में ड्रेस कोड का ध्यान जरुर रखे।
  • UPSC परीक्षा 2024 के लिए किसी विशेष ड्रेस कोड की अनिवार्यता नहीं है। लेकिन, कैंडिडेट को भारी-भरकम गहनें, उटपटांग पहनावे से बचना चाहिए।
  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आरामदायक पहनावे का चयन करना चाहिए, ताकि परीक्षा के दौरान उनका सारा ध्यान प्रश्नों पर हो।
  • उम्मीदवार परीक्षा हॉल के अंदर साधारण कलाई घड़ी पहनकर जा सकते हैं, हालांकि स्मार्ट घड़ी पहनकर जाने की मनाही है।

UPSC Attempts के नियम

  • अगर आप जेनरल या आर्थिक कमजोर वर्ग यानी EWS से आते हैं, तो आप अधिकतम 6 बार UPSC सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं. अगर 6 बार में सफल नहीं हो पाए, तो आपके मौके खत्म।
  • अगर आप SCया ST कैटेगरी से हैं तो आप पर कोई पाबंदी नहीं होगी। जब तक आयोग के नियमों के अनुसार आप अधिकतम उम्र सीमा तक नहीं पहुंच जाते, तब तक जितनी चाहे उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं।
  • वहीं अगर आप OBC कैटेगरी से हैं, तो आपके लिए यूपीएससी एग्जाम का मैक्सिमम अटेंप्ट 9 है. GEN, EWS और OBCके दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी UPSC IAS Attempts की अधिकतम संख्या 9 है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts