यूपी न्यूज़: यूपी FSDA और STF ने करोड़ों के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त किए

यूपी न्यूज़, यूपी FSDA, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य सुरक्षा, इंजेक्शन बिहार, स्कॉर्पियो नंबर, अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य, नीलेश कुमार, STF इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अशोक गुप्ता, UP News, UP FSDA, Oxytocin Injection, Drug Administration Department, Food Safety, Injection Bihar, Scorpio Number, Illegal Oxytocin Injection, Assistant Commissioner Brijesh Kumar, Drug Inspector Sandesh Maurya, Nilesh Kumar, STF Inspector Vinod Kumar Singh, Constable Ashok Gupta,

लखनऊ: यूपी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) और STF ने राजधानी लखनऊ से 1।38 करोड़ रुपये के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। ये इंजेक्शन बिहार से लाए गए थे। FSDA और STF की संयुक्त टीम ने जब बंगला बाजार के पास एक स्कॉर्पियो नंबर UP 32 GR 9609 की चेकिंग की तो उसमें अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले। इंजेक्शन जब्त कर स्कॉर्पियो में बैठे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बुद्धेश्वर में मिला स्टॉक

FSDA के असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य, नीलेश कुमार, STF इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अशोक गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर बंगला बाजार से तेलीबाग जाने वाली सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो की चेकिंग की थी। इस कार में बुद्धेश्वर मायापुरम निवारी अनमोल पाल और संडीला हरदोई निवासी दिनेश पाल बैठे थे। जांच के दौरान कार के अंदर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले। पूछताछ में पता चला कि अनमोल पाल के बुद्धेश्वर स्थित घर में भी इंजेक्शन की बड़ी खेप रखी हुई है।

30 डिब्बे और 6 बोरियों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद

इसके बाद आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची टीम ने 30 डिब्बे और 6 बोरियों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए। ये करीब 2।67 लाख एम्पुल, 30 एमएल की 12427 शीशियां, 100 एमएल की 1260 शीशियां थीं। बरामद इंजेक्शन जब्त कर लिए गए। साथ ही 4 अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जब्त इंजेक्शन की कीमत करीब 1।38 करोड़ बताई जा रही है। स्कॉर्पियो कार को आशियाना थाने में जमा करा दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts