गैंग्स ऑफ वासेपुर की स्क्रिप्ट में नहीं था सरदार खान और दुर्गा का ये सीन, बन गया मजेदार मीम

गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्क्रिप्ट, सरदार खान, दुर्गा का ये सीन, अनुराग कश्यप, मनोज बाजपेयी, किरदार निभाया, Gangs of Wasseypur, script, Sardar Khan, Durga's this scene, Anurag Kashyap, Manoj Bajpayee, character played,

मुंबई: अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर साल 2012 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म आज भी लोगों को बेहद पसंद है। इस फिल्म के किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर मीम्स के फॉर्म में तैरते हैं, लेकिन इनमें से भी एक सीन है जो मीम्स की दुनिया में काफी फेमस है। यह सीन मनोज बाजपेयी (सरदार खान) और रीमा सेन (दुर्गा) के बीच फिल्माया गया है। अब मोनज बाजपेयी ने इस सीन को लेकर एक खुलासा किया है।

क्या था सीन?

गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी ने सरदार खान का किरदार निभाया था। वहीं, रीमा सेन ने दुर्गा का रोल निभाया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी पहले से ही शादीशुदा होते हैं, लेकिन जब वो रीमा सेन से मिलते हैं तो दोनों के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स दिखाए गए हैं। जिस सीन की हम बात कर रहे हैं, वो सीन है कि दुर्गा कपड़े धो रही होती है तभी सरदार खान पीछे से आते हैं और वो दुर्गा को देखते जाते हैं। दुर्गा बीच-बीच में थोड़ा शर्माती हैं और सरदार खान उनकी एक्टिंग कर रहे होते हैं। सरदार खान दुर्गा से कहते हैं तुम्हारी मिर्गी का इलाज है मेरे पास।

अनुराग कश्यप के बारे में क्या बोले मनोज बाजपेयी?

यह सीन सोशल मीडिया पर मजेदार मीम की तरह इस्तेमाल किया जाता है। अब सरदार खान यानी मनोज बाजपेयी ने इस सीन को लेकर खुलासा किया है। टाइम्स नाउ से खास बातचीत में मनोज बाजपेयी ने कहा, “बहुत से सीन जो हमने इम्प्रोवाइज किए, खासकर जब दुर्गा कपड़े धो रही होती हैं। और वो दर्शकों के लिए ऐतिहासिक मीम बन गया। तो हर दिन बहुत से मीम बनाए जाते हैं। बहुत से उसमें से इम्प्रोवाइज्ड हैं जब हम वर्कशॉप कर रहे थे। और वो फिल्म में रहे क्योंकि अनुराग वैसे ही डायरेक्टर हैं। अगर वो कुछ देखते हैं, वो स्क्रिप्ट में बदलाव करने को तैयार होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि वो स्क्रिप्ट को दोबारा लिखने के लिए तैयार हो जाते हैं अगर एक्टर उन्हें कुछ ऐसा दे रहा होता है जो उन्होंने सोचा नहीं होता है। वो आगे बढ़ेंगे और आपको पता है, एक्टर्स और टेक्नीशियन को अपना बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts