मुंबई: दही हांडी और बॉलीवुड फिल्मों का है गहरा नाता। जन्माष्टमी के मौके पर टीवी पर दही हांडी से जुड़ी फिल्में दिखाने का चलन काफी पुराना है। संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’, सलमान खान की फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ में भी दही हांडी के सीन दिखाए जा चुके हैं। ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर आप घर बैठे इनमें से किसी एक फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
जन्माष्टमी के दिन खूब सुना जाता है खुद्दार का ये गाना
मच गया शोर सारी नगरी रे… आया बिरज का बांका संभाल तेरी गगरी रे… हर दही हांडी के मौके पर ये बॉलीवुड गाना जरूर बजाया जाता है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘खुद्दार’ का ये गाना जन्माष्टमी के दिन हर गली-मोहल्ले में सुनाई देता है। समय के साथ दही हांडी के गाने और उनका अंदाज भी बदलता रहा। त्योहार तो वही है, बस अंदाज समय के साथ बदल रहा है।
जन्माष्टमी पर देखें ये फिल्में
फिल्म वास्तव में संजय दत्त दही हांडी के दिन मटकी फोड़ते नजर आए थे। भाई सलमान खान भी मटकी फोड़ने के सीन में पीछे नहीं रहे। उन्हें कई फिल्मों में मटकी फोड़ते देखा गया है। खास तौर पर फिल्म हैलो ब्रदर का जिक्र करना जरूरी है, जिसका एक गाना भी काफी मशहूर हुआ था, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड में गो गो गोविंदा जीत काफी मशहूर हुआ था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा नजर आए थे। इस फिल्म में भी दही हांडी का सीन दिखाया गया है।
2024 में दही हांडी कब है
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है। जन्माष्टमी के अगले दिन दही से भरी मटकी फोड़ दी जाती है और मटकी फोड़ने का यह त्योहार खुशी के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष दही हांडी 26 अगस्त 2024 यानि सोमवार को मनाई जाएगी।