सोने-चांदी के दामों में फिर आया बदलाव, जानिए आज का नया भाव

सोने-चांदी, आया बदलाव, बाजार, अर्थ जगत, मामूली बदलाव, चांदी के भाव 89000, सोने की कीमत 71000, Gold and silver, change came, market, economy, minor change, silver price 89000, gold price 71000,

नई दिल्ली। आज 28 जून को बाजार खुलते ही फिर सोने—चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव आया है। नए दामों के पश्चात् सोने की कीमत 71000 और चांदी के भाव 89000 के पार पहुंच गए है। आज मंगलवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी के जारी नए दामों के अनुसार, आज 28 जून 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 65, 890, 24 कैरेट की कीमत 71,870 एवं 18 ग्राम 53910 रुपए पर ट्रेंड कर रही है। वही 1 किलो चांदी की कीमत 89, 900 रुपए चल रही है।

सोना चांदी के भाव

भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने के दाम 71, 770 रुपये , दिल्ली जयपुर लखनऊ एवं चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का दाम 71, 870/- रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू एवं मुंबई सराफा बाजार में 71 720/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में भाव 72, 270/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के दाम की बात करें तो 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 89, 900/- रुपये है, जबकि चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में भाव 89,900/- रुपये है। वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी का दाम 89, 900 रुपए चल रहा है।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव

आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts