कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को घेरा, तेजस्सी यादव कहा बनावटी मंगलराज

तेजस्सी यादव, कानून-व्यवस्था, नीतीश कुमार को घेरा, डबल इंजन सरकार, बनावटी मंगलराज, डरावनी झलकियां, तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री,Tejassi Yadav, law and order, Nitish Kumar surrounded, double engine government, fake Mangalraj, scary glimpses, Tejashwi Yadav, Chief Minister,

पटना। बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राजद नेता तेजस्सी यादव लगातार ​नीतीश सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बिहार में हुए आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री सहित सरकार को सत्ता संरक्षित आपराधिक घटनाओं पर कोई लेना-देना नहीं। इससे पहले भी इन्होंने इसको लेकर सरकार को घेरा था।

बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियां

तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि, बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियां। बिहार में इंसान की जान की कोई क़ीमत नहीं। जब चाहे जहां चाहे सरकारी अपराधी किसी को भी गोली मार रहे है। मुख्यमंत्री सहित सरकार को सत्ता संरक्षित आपराधिक घटनाओं पर कोई लेना-देना नहीं।

कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

बता दें कि, उन्होंने एक दिन पहले ही बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा था कि, बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts