हरियाणा: हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी अपने खास अंदाज और स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हैं। सपना ने अपने देसी डांस से पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा है।
सपना के डांस का हर कोई दीवाना है। आपको बता दें कि सपना चौधरी ने छोटी सी उम्र से ही डांस को अपना करियर बना लिया था। पिता के निधन के बाद उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियां भी संभाली। इसी बीच खबर आ रही है कि सपना चौधरी की जिंदगी अब बदलने वाली है।
दरअसल, सपना चौधरी ने एक टीजर शेयर कर अपनी बायोपिक का ऐलान किया है जिसे महेश भट्ट बना रहे हैं। सपना की बायोपिक का नाम ‘मैडम सपना’ है जिसका टीजर काफी मजेदार है
इसके साथ ही सपना चौधरी इंस्टा पोस्ट में लिखती हैं कि जिंदगी कभी आसान नहीं होती, ये हम सभी जानते हैं। लेकिन हमारे संघर्ष, हमारी लड़ाई, हर किसी के लिए अलग-अलग होती हैं। जो लोग मुझे जानते हैं वो जानते हैं कि मेरा सफर कभी आसान नहीं रहा। फिर भी आज मैं मजबूती से खड़ी हूं, सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि यह संघर्षों से निकली कहानी है, उम्मीदों की और सपनों की जो कभी नहीं मरे। मेरी कहानी अब सबकी है। जल्द ही आ रही है, 2025 में।’ यानी सपना चौधरी की बायोपिक अगले साल रिलीज होने वाली है। सपना इस बायोपिक के लिए काफी उत्साहित हैं।