टाटा मोटर्स: Altroz Racer बनी दुनिया की पहली टर्बोचार्ज्ड कार

टर्बोचार्ज्ड कार, टाटा मोटर्स, दुनिया की पहली टर्बोचार्ज्ड कार, निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, टेक्नोलॉजी, Nexon दुनिया, भारत मोबिलिटी , Turbocharged car, Tata Motors, world's first turbocharged car, manufacturer Tata Motors, technology, Nexon world, India mobility,

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ कारें लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में कंपनी ने सबसे तेज हैचबैक कार Altroz Racer को लॉन्च किया था और अब टाटा ने पुष्टि की है कि वह इस साल अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का CNG वर्जन में लेकर आ रही है। खास बात ये है कि Nexon दुनिया की पहली CNG एसयूवी होगी जो टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगी।

दो छोटे CNG सिलेंडर

इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी शो में Nexon iCNG कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। इस मॉडल में भी दो छोटे CNG सिलेंडर को शामिल किया गया है जिसकी वजह से बूट में स्पेस की कोई दिक्कत नहीं होती। नेक्सॉन सीएनजी के डिजाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं होगा, बस iCNG का लोगो (LOGO) आपको देखने को मिलेगा। लेकिन इसके सस्पेंशन में थोड़ा बदलाव जरूर किया जा सकता है।

टर्बोचार्ज्ड कार, टाटा मोटर्स, दुनिया की पहली टर्बोचार्ज्ड कार, निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, टेक्नोलॉजी, Nexon दुनिया, भारत मोबिलिटी , Turbocharged car, Tata Motors, world's first turbocharged car, manufacturer Tata Motors, technology, Nexon world, India mobility,

Turbocharged पेट्रोल इंजन

Nexon में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर Turbocharge पेट्रोल इंजन मिलेगा, और इस इंजन के साथ Nexon भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली सीएनजी एसयूवी बन जायेगी। यह इंजन 120PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इसमें ऑटो गियर शिफ्ट भी ऑफर किया जा सकता है। इस गाड़ी में AMT गियरबॉक्स की भी सुविधा मिलेगी। Nexon CNG में अलग-अलग इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।

दो वेरिएंट में आएगी Nexon CNG

Nexon CNG को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। Nexon CNG में पावर और टॉर्क थोड़ा कम मिलेगा। यह हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आएगी। फैक्ट्री-फिटेड CNG सिस्टम में थर्मल इंसीडेंट सेफ्टी, माइक्रो स्विच, 6-पॉइंट सिलेंडर माउंटिंग स्कीम, सिंगल ईसीयू और किट में हाई क्वालिटी मैटेरियल मिलेगा। यानी गाड़ी में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts