पटना: बिहार सरकार में गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर बड़ा आरोप लगा है। टेंडर विवाद को लेकर ठेकेदार और पैक्स अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इसके लिए थाने में आवेदन भी दिया है। अब ठेकेदार पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है।
बताया जा रहा है कि अगरवा वार्ड नंबर 38 निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ टुनी सिंह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। संजीव ने हरसिद्धि विधायक और गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार, खजुरिया निवासी राहुल सिंह उर्फ अपराधी राहुल मुखिया, अवनीश कुमार उर्फ सिगरेट सिंह और अगरवा वार्ड 37 निवासी विकास कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाया है।
संजीव ने शुभम बिल्डर के नाम से दो टेंडर डाले थे
मामले में संजीव कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि वह पहाड़पुर थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी राधा मोहन सिंह का पुत्र है। वर्तमान में वह मोतिहारी के अगरवा में रहता है। वह पहाड़पुर पश्चिमी सिसवा पंचायत का पैक्स अध्यक्ष भी है और ठेकेदारी भी करता है।
मामला आरडब्ल्यूडी मोतिहारी डिवीजन और अरेराज डिवीजन में टेंडर डालने से उत्पन्न हुआ। संजीव ने बताया कि मैंने 2 फरवरी को मोतिहारी डिवीजन में और 11 अप्रैल 24 को अरेराज डिवीजन में टेंडर डाला था। यह टेंडर शुभम बिल्डर के नाम से है।
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर अपराधी चले गए
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधी मोतिहारी स्थित उनके आवास पर आए और उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद है। इसके बाद मैंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने 14 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोप है कि हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार ने पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में उनके द्वारा मोतिहारी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।