World Music Day 2024: फिल्मों, सीरियल्स की तरह वेब सीरीज के गाने भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ने लगे हैं। कई वेब सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक कर्णप्रिय है और संगीत भी सटीक है। माध्यम के लिए गीत और संगीत तैयार करने वाले सौरभ भालेराव, सारंग कुलकर्णी और समीर सावंत ने आज ‘विश्व संगीत दिवस’ के अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। मुंबई। ‘एस्पिरेंट्स’ वेब सीरीज का गाना ‘धागा ये टूटे ना ये धागा, बरसो की यादों का ये धागा’ दर्शकों के दिलों को छू गया। वहीं ‘धीरे-धीरे से खो गए…