वे सभी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से 20,000 से अधिक मतों के महत्वपूर्ण अंतर से हार गये। लखनऊ। भाजपा के आठ सांसदों ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक बनाई, जबकि उनके 10 पार्टी सहयोगी यह उपलब्धि हासिल करने में असफल रहे क्योंकि वे लोकसभा चुनावों में हार गए। वे सभी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से 20,000 से अधिक मतों के महत्वपूर्ण अंतर से हार गये। इनमें संजीव कुमार बालिया (मुजफ्फरनगर), राम शंकर कटेरिया (इटावा), विनोद सोनकर (कौशाम्बी), राजवीर सिंह (एटा), निरंजन ज्योति (फतेहपुर), कौशल किशोर (मोहनलालगंज), रेखा वर्मा…