यूपी के बहराइच में ‘भेड़िया वार्ड’ में मीडिया की एंट्री बैन!

यूपी, बहराइच, भेड़िया वार्ड, मीडिया की एंट्री बैन, भेड़ियों का आतंक जारी, उत्तर प्रदेश, पांच आदमखोर पकड़े जा चुके, UP, Bahraich, wolf ward, media entry banned, terror of wolves continues, Uttar Pradesh, five man-eaters have been caught,

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है। अब तक पांच आदमखोर पकड़े जा चुके हैं और छठे की तलाश जारी है। इसी बीच गुरुवार (12 सितंबर) को एक भेड़िये ने 50 साल की महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला घायल हो गई। इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि महिला की पहचान 50 साल की पुष्पा देवी के रूप में हुई है, अस्पताल में भर्ती पुष्पा का अभी भी इलाज चल रहा है। उनके दामाद दिनेश ने बताया…