आईसीसी ने जब ये फैसला किया कि साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा तो लगा कि ये अच्छी बात है। यूएसए में भी क्रिकेट का डंक बजेगा। खूब धूम धड़ाके के साथ वहां टी20 वर्ल्ड कप के मैच शुरू भी हो गए। लेकिन अभी तो कुछ ही मुकाबले हो पाए हैं, इसी दौरान पोल खुलकर सामने आ गई। बड़ा सवाल ये भी है कि अमेरिका के जिस नासाउ काउंटी मैदान पर मुकाबले खेले जा रहे हैं, वो इतनी खराब है कि किसी भी दिन…