चोरी में पकड़े गए 25 वर्षीय दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, भड़का लोगों का गुस्सा, यूपी में हिंसा

25 वर्षीय दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, भड़का लोगों का गुस्सा, यूपी में हिंसा, बंद आरोपी आकाश, यूपी के फिरोजाबाद, 25-year-old Dalit youth dies in police custody, people's anger flares up, violence in UP, accused Akash arrested, Firozabad, UP,

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में चोरी के मामले में जेल में बंद आरोपी आकाश (उम्र-25 साल) की मौत के बाद लोगों की भीड़ भड़क गई और सीधे पुलिस से भिड़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस ने बल प्रयोग किया तो हिंसा भड़क उठी और गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। क्यों बिगड़ा मामला? खबरों के मुताबिक, दलित युवक आकाश की मौत के बाद उसका शव हिमायुपुर इलाके में उसके घर पहुंचते ही स्थानीय लोग पुलिस पर भड़क गए। इसी बीच पुलिस पर पथराव…