लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट में एक डिब्बे में कैंसर की दवाइयां भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर से चेकिंग के दौरान बीप की आवाज आई। कैंसर की दवा का डिब्बा खोला गया। उसे सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया गया रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हो गया।
इस मौके पर दो कार्गोकर्मी बेहोश हो गए, यात्रियों में भगदड़ मच गई। टर्मिनल 3 को खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर की दवा से लीक होने की पुष्टि की है। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल भी कानपुर से एयरपोर्ट पहुंचे हैं। वे ट्रेन हादसे के लिए वहां गए थे।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने कंटेनर खोला जिसमें कैंसर रोधी दवाएं थीं। इन दवाओं में रेडियोएक्टिव तत्वों का इस्तेमाल होता है। कंटेनर लीक हो रहा था और उसमें से निकलने वाली गैस की वजह से कर्मचारी बेहोश हो गए। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचारियों के बेहोश होने की बात से इनकार किया है। तीन कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है और लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित तरीके से अलग रख दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।