1090 चौराहे पर लगा पोस्टर, BJP को बताया बलात्कारी जालसाज, जुमलेबाज और पापी

1090 चौराहे पर लगा पोस्टर, BJP को बताया बलात्कारी जालसाज, जुमलेबाज, पापी, राजधानी लखनऊ, बलात्कारी जालसाज, Poster put up at 1090 crossing, BJP called rapist fraudster, jumlabaaz, sinner, capital Lucknow, rapist fraudster,

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले किसी अज्ञात ने भाजपा के नेताओं की अख़बारों के साथ कटिंग चस्पा कर उनके खिलाफ रेप आदि के आरोप लगाए थे।

शुक्रवार को फिर 1090 चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें BJP को बलात्कारी जालसाज, जुमलेबाज और पापी पार्टी लिखा गया है। पोस्टर में नीचे PDA परिवार को निवेदक भी लिखा गया है।

हालांकि अभी तक किसी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। अब यह पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts