रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर सियासत तेज, सपा प्रतिनिधिमंडल करेगा जिले का दौरा

दलित युवक, हत्या पर सियासत तेज, सपा प्रतिनिधिमंडल, उत्तर प्रदेश, रायबरेली में दलित की हत्या, प्रतिनिधिमंडल शनिवार, 22 वर्षीय दलित की हत्या, Dalit youth, politics intensifies over murder, SP delegation, Uttar Pradesh, Dalit murdered in Rae Bareli, delegation Saturday, 22-year-old Dalit murdered,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित की हत्या पर सियासत तेज हो गई है। अब हत्या के मामले की जानकारी जुटाने के लिए सपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रायबरेली जाएगा। इतना ही नहीं, यह प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से भी मुलाकात करेगा। यह भी कहा जा रहा है कि सपा प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे के पीछे एक खास मकसद है।

सपा प्रतिनिधिमंडल करेगा रायबरेली का दौरा

11 अगस्त को 22 वर्षीय दलित की हत्या के मामले में ‘जानकारी जुटाने’ के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की एक तथ्यान्वेषी टीम शनिवार को रायबरेली का दौरा करेगी। यह प्रतिनिधिमंडल जिले के सलोन इलाके में अनुज पासी नामक युवक के परिजनों से भी मुलाकात करेगा। अनुज पासी की कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों से विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक कम से कम छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 अगस्त को रायबरेली जिले का दौरा करेगा।

ये होंगे सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी, समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सीएल वर्मा और बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती समेत अन्य लोग शामिल होंगे।

क्या है सपा के दौरे का मकसद

सपा के इस दौरे को अयोध्या गैंगरेप मामले से निपटने का प्रयास भी कहा जा रहा है। क्योंकि अयोध्या में गैंगरेप के आरोपियों का कनेक्शन सपा से सामने आने के बाद से वह लगातार बैकफुट पर नजर आ रही थी। इसी के चलते कहा जा रहा है कि सपा इस मुद्दे को तूल देकर हिसाब बराबर करने की कोशिश कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts