जरा हटके: पुलिस कर्मी ने रिश्वत के रूप में मांगे पांच किलो आलू, वायरल हुआ ऑडियो

जरा हटके, पुलिस कर्मी, रिश्वत, मांगे पांच किलो आलू, वायरल हुआ ऑडियो, ऑडियो सोशल मीडिया, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी उपनिरीक्षक रामकृपाल, Something different, police personnel, bribe, asked for five kilos of potatoes, audio went viral, audio social media, Additional Superintendent of Police, in-charge sub-inspector Ramkripal,

लखनऊ: पुलिस कर्मियों या सरकारी अफसरों के रिश्वत लेने के कई सारे किस्से आपने सुने होंगे। रिश्वत के तौर पर पैसे या शराब की बोतलों का जिक्र भी मिला होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश में इस समय एक पुलिसकर्मी का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू मांगी जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद उस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

रिश्वत के रूप में पांच किलोग्राम आलू मांगे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मामले को निपटाने के लिए रिश्वत के रूप में पांच किलोग्राम आलू मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रामकृपाल कथित तौर पर रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय कुमार ने बताया कि ऑडियो से पता चला है कि यहां सौरिख थाने की चपुन्ना चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकृपाल कथित तौर पर रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसके संबंध में छिबरामऊ के क्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट भेजी थी। एएसपी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दो किलो पर तय हुआ सौदा

अधिकारी ने बताया कि ऑडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना गया कि वह मामले के निपटारे के लिए केवल दो किलोग्राम आलू दे सकता है, जबकि रामकृपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले पांच किलोग्राम आलू का सौदा तय हुआ था। इसके बाद उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि वह अपने व्यवसाय से होने वाली आय कम होने के कारण उपनिरीक्षक की मांग को पूरा नहीं कर पाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts