पठानकोट: लगातार पड़ रही गर्मी के कारण आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले शहर के शिमला पहाड़ी इलाके में एक कार में आग लगने जलकर राख हो गई थी। आज गर्मी के कारण झाड़ियों में लगी आग ने एक परिवार के सारे सपने खाक कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, पठानकोट जिले के गांव चक्क धारीवाल में आग लग गई। घर में गुर्जरों ने अपनी बेटी की शादी रखी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। शादी के लिए खरीदा गया सामान भी इस आग की भेंट चढ़ गया और इस आग की वजह से बेटी के सपने भी इस आग में जलकर राख हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वे घर पर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि जब आग लगी तो सबसे पहले जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसके बाद परिवार के सदस्य बाहर निकले, जिसके बाद देखते ही देखते उनका आशियाना जलकर राख हो गया।
परिजनों ने बताया कि कुछ ही दिनों में उनकी बेटी की शादी है, जिसके लिए उन्होंने दहेज के लिए सोने के आभूषण समेत सारा सामान रखा था, जो आग में जलकर राख हो गया। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में उनकी मदद करने का अनुरोध किया ताकि वे फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।