ई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी खेल संपन्न हो चुके हैं। करीब तीन सप्ताह तक चले खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 1000 पदक दांव पर लगे थे, जिन पर इन एथलीटों ने दावा किया। इस दौरान अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर रहा, जबकि मेजबान देश फ्रांस पांचवें स्थान पर रहा। वहीं, भारत 6 पदकों के साथ 71वें स्थान पर रहा। 11 अगस्त की देर रात समापन समारोह के साथ पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया। उत्तरी पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने करीब 80 हजार दर्शकों के बीच शान से भारतीय ध्वज लहराया। आइए जानते हैं इस दौरान और क्या खास रहा?
समापन समारोह में क्या रहा खास?
पेरिस ओलंपिक समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत फ्रांसीसी गायक जाहो सागजान ने फ्रांसीसी गीत “सौस ले सिएल डे पेरिस” से की। इसके बाद फ्रांसीसी तैराक लियोन मैशोन ओलंपिक मशाल को स्टेडियम में लेकर आए। फिर फ्रांस का राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद ओलंपिक में भाग लेने वाले देशों के एथलीट और ध्वजवाहक अपने-अपने झंडे के साथ एक-एक करके स्टेडियम में दाखिल हुए। उनमें से कई ने अपने देश के पारंपरिक कपड़े पहने हुए थे।
Enter the delegations – all 205 of them. 🤩
We watch the athletes on their final journey together as the Class of Paris 2024.#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/QwnBb9D8oD
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह की शानदार शुरुआत के बाद सभी टीमों ने अपने-अपने झंडे के साथ स्टेडियम में अपनी-अपनी जगह ले ली। फिर एथलीट स्टेडियम में इकट्ठा हुए और खूब डांस किया। कई खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक पल को अपने फोन के कैमरों में कैद किया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट समेत कई मेहमान मौजूद थे।
स्टेडियम बना थियेटर, हुआ भव्य प्रदर्शन खिलाड़ियों और सभी मेहमानों के साथ-साथ दर्शकों के इकट्ठा होने के बाद स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम को थियेटर में तब्दील कर दिया गया। इस दौरान कई भव्य प्रदर्शन हुए। इन सभी का निर्देशन मंच निर्देशक थॉमस जॉली ने किया।
Stade de France ➡️ Théâtre de France
🎭 Time for another show at this iconic venue!#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/P9EWkfaPx5
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
सबसे पहले गोल्डन ड्रेस में एक किरदार ने परफॉरमेंस के लिए स्टेडियम में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी अनूठी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद उद्घाटन समारोह के कुछ किरदार फिर से नजर आए, जो ग्रीस के झंडे लेकर आए थे। आपको बता दें कि पहला आधुनिक ओलंपिक 1896 में ग्रीस में आयोजित हुआ था। तब कई अन्य कलाकारों ने मिलकर अपनी शानदार प्रस्तुति से ओलंपिक की कहानी बयां की थी।
टॉम क्रूज-बिली इलिश ने दर्शकों का मन मोह लिया
गोल्डन वोएजर के बाद फ्रांस के बैंड फीनिक्स की प्रस्तुति में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का राष्ट्रगान गाया। इसके बाद हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने स्टंट करके ओलंपिक ध्वज को स्टेड डी फ्रांस से लॉस एंजिल्स पहुंचाया। इसके अलावा पॉप सिंगर बिली इलिश, रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने भी प्रस्तुति दी। इन सभी कार्यक्रमों के बाद मशाल बुझाकर समापन समारोह और पेरिस ओलंपिक खेल 2024 का समापन किया गया।
France: “this will be cool and arty”
Me to my therapist in 15 years: “so the nightmares started the night after the Paris 2024 closing ceremony”. 😂#olympics pic.twitter.com/6YCDGKWTrf— Hannah (@WrightHK) August 11, 2024
कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारत ने कुल 6 पदक जीते। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला पदक जीता। उन्होंने कांस्य पदक जीता। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में फिर से कांस्य पदक जीता। स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता। वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीता। इसके अलावा पहलवान अमन सेहरावत ने पुरुषों की कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य जीतकर छठा पदक जीता।
पेरिस ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक कई मायनों में भारत के लिए खास रहा। इस दौरान भारतीय एथलीटों ने कई रिकॉर्ड बनाए। मनु भाकर शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में भी पदक जीता और एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं।
Athens 1896 🇬🇷 to Paris 2024 🇫🇷
It’s always worth remembering Pierre de Coubertin’s vision for the modern Olympic Games and the contribution of Greece.#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/BiHfQNGrQu
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
शूटिंग की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में पहली बार पदक आया। इस स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा 1972 के बाद से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रही थी। 52 साल बाद पहली बार भारत ने ग्रुप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। मनिका बत्रा पेरिस ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं। इस दौरान भारत ने तीरंदाजी में पहली बार पदक मैच खेला।
We climb! We dance! We move!#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/cHtlxjBiHU
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
किस देश का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा?
पेरिस ओलंपिक में अमेरिका के एथलीटों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य पदक सहित कुल 126 पदक जीते और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहे। चीन ने 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 91 पदक जीते और दूसरे स्थान पर रहा। जापान ने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 45 पदक जीते और तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 18 स्वर्ण, 19 रजत और 16 कांस्य जीते और चौथे स्थान पर रहा। फ्रांसीसी एथलीटों ने 16 स्वर्ण, 26 रजत और 22 कांस्य के साथ अपने देश के लिए पांचवां स्थान हासिल किया।