बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान का हाथ, ISI ने रची साजिश: सजीब वाजेद

शेख हसीना, बेटे सजीब वाजेद, बांग्लादेश, तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान का हाथ, ISI ने रची साजिश, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पाकिस्तान, खुफिया एजेंसी, Sheikh Hasina, son Sajeeb Wajed, Bangladesh, Pakistan's hand behind the coup, ISI hatched a conspiracy, former Prime Minister Sheikh Hasina, Pakistan, intelligence agency,

शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद का दावा: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगाया है। वाजेद ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी हिंसा और तनाव के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। वाजेद ने कहा कि हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं। वाजेद के मुताबिक, बांग्लादेश में तख्तापलट की योजना पहले से ही तैयार थी। इसे सोशल मीडिया के जरिए भड़काया गया। हसीना के बेटे ने कहा कि इस हिंसा में इस्तेमाल किए गए हथियार विदेशी ताकतें या आतंकी संगठन ही मुहैया करा सकते हैं।

क्या शेख हसीना बांग्लादेश वापस आएंगी?

सजीब वाजेद ने कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना ढाका वापस आएंगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि मेरी मां राजनीति में सक्रिय रहेंगी या रिटायर हो जाएंगी। वाजेद ने कहा कि शेख मुजीबुर रहमान का परिवार बांग्लादेश के लोगों को कभी अकेला नहीं छोड़ेगा। साथ ही, आवामी लीग को नेतृत्व विहीन नहीं छोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत पहुंची थीं।

‘आवामी लीग और भारत की दोस्ती अमर है’

सजीब वाजेद ने अपनी मां शेख हसीना की सुरक्षा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली की वकालत करनी चाहिए। वाजेद ने आवामी लीग और भारत की दोस्ती को ‘सदाबहार’ बताते हुए कहा कि भारत को आवामी लीग के नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अब अफगानिस्तान बनने की कगार पर है, ऐसे में कानून व्यवस्था लागू करना बेहद जरूरी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साजिशों का पर्दाफाश

सजीब वाजेद ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई ने बांग्लादेश में हिंसा और अस्थिरता फैलाने की साजिश रची है। यह घटना न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर ध्यान देने और पाकिस्तान की साजिशों का पर्दाफाश करने की अपील की। वाजेद का मानना है कि बांग्लादेश को अस्थिर करने की यह कोशिश क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है।

शेख हसीना की वापसी से बांग्लादेश बचेगा

साजेब वाजेद का मानना है कि शेख हसीना की वापसी बांग्लादेश को अफगानिस्तान बनने से रोक सकती है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की जनता और अवामी लीग के कार्यकर्ता शेख हसीना के नेतृत्व में एकजुट हैं। वाजेद ने कहा कि अब समय आ गया है कि शेख हसीना की वापसी के साथ ही लोकतंत्र की बहाली भी सुनिश्चित की जाए। बांग्लादेश को विकास और शांति के रास्ते पर लाने के लिए शेख हसीना की वापसी जरूरी है।

बांग्लादेश की सुरक्षा के लिए भारत का सहयोग जरूरी

साजेब वाजेद ने बांग्लादेश की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सदियों पुरानी दोस्ती है और इस दोस्ती को बनाए रखने के लिए भारत को बांग्लादेश की सुरक्षा और स्थिरता में सहयोग करना चाहिए। वाजेद का मानना है कि बांग्लादेश की सुरक्षा और लोकतंत्र की बहाली के लिए भारत का सहयोग जरूरी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts