OnePlus की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 13 सीरीज को आज यानी 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह OnePlus का एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट है। अगर भारत की बात करें, तो इस इवेंट को रात करीब 9 बजे लाइव देखा जा सकेगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि लॉन्च इवेंट में OnePlue 13 सीरीज के दो स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही OnePlus Buds Pro 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट में OnePlus Watch 3 को पेश किया जा सकता है।
कहां देखें OnePlus 13 की लाइव स्ट्रीमिंग
OnePlus 13 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। साथ ही लॉन्च के बाद इन सभी लेटेस्ट प्रोडेक्ट को अमेजन और वनप्लस स्टोर के साथ देश में मौजूद सभी रिटेल से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13 कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। वही लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन के बैक में 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 2K रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। वही इस बार वनप्लस के स्मार्टफोन में वीगन लेदर फिनिश दिया जाएगा।
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13R स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में एक डेडिकेटेड टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन 1.5K रेजोल्यूशन OLED स्क्रीन के साथ आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन फ्लैट पैनल डिजाइन में आएगा। दोनों मॉडल में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। साथ ही दोनों स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेंगे। फोन में 4 साल के लिए एंड्रॉइड और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
OnePlus 13 सीरीज की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट की मानें, तो OnePlus 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच होगी। वही OnePlus 13R को भारत में 50 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।