मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार (24 जून) को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने भगवान शिव को अपने बेटे की शादी का कार्ड चढ़ाया।
नीता अंबानी: मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार (24 जून) को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने भगवान शिव को अपने बेटे की शादी का कार्ड चढ़ाया। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया।
इसके साथ ही नीता अंबानी बनारस चाट का लुत्फ़ उठाती नजर आईं। गंगा पूजन और आरती दर्शन से लौटते समय नीता अंबानी का कारवां काशी चाट भंडार गोदौलिया चरस्ता पर रुका, जहां उन्होंने मशहूर बनारसी टमाटर चाट का लुत्फ उठाया।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani visits a chaat shop and interacts with locals pic.twitter.com/1QIY4Ha0xs
— ANI (@ANI) June 24, 2024
चाट खाने के बाद नीता अंबानी ने इसकी रेसिपी पूछी
चाट खाने के बाद नीता अंबानी दुकानदार से पूछती नजर आईं कि ये चाट कैसी बनी है? उनके सवाल का जवाब देते हुए दुकानदार ने कहा कि उन्होंने यह चाट तवे पर बनाई है। तभी उनके पास एक और डिश आती है, नीता इस डिश की रेसिपी पर सवाल उठाती हैं और पूछती हैं कि इसमें क्या है?
नीता के फैंस को ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि राधिका और अनंत 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी का कार्यक्रम जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में तीन दिनों तक चलेगा। जिसमें बिजनेस जगत से लेकर बॉलीवुड और कई विदेशी सेलेब्स भी शामिल होंगे। इस शादी के लिए भारतीय पारंपरिक ड्रेस कोड रखा गया है।
अजय देवगन के घर पहुंचे अनंत अंबानी
मां नीता अंबानी जहां वाराणसी में थीं वहीं अनंत अंबानी को कल बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के घर के बाहर स्पॉट किया गया। अनंत खुद अपनी शादी का कार्ड लेकर अजय के घर पहुंचते हैं और उन्हें अपनी शादी का निमंत्रण देते हैं।