नई दिल्ली। NEET पेपर और UGC-NET के पेपर को लेकर बवाल मचा हुआ है। देशभर के कई हिस्सों में इसको लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी उन्होंने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते।
हजारों छात्रों ने पेपर लीक की शिकायत की
उन्होंने आगे कहा कि, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हजारों छात्रों ने पेपर लीक की शिकायत की थी। अब देश में NEET और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। दावा किया जाता है कि नरेंद्र मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वे पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं या फिर वे पेपर लीक रोकना नहीं चाहते। मध्य प्रदेृश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं। पेपर लीक का कारण है कि BJP ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है। जब तक ये कैप्चर रिवर्स नहीं होगा, पेपर लीक चलता रहेगा। पेपर लीक एक एंटी नेशनल गतिविधि है, क्योंकि इससे युवाओं को जबरदस्त चोट पहुंचती है। इसलिए पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
संगठन ने सिस्टम को कैप्चर कर लिया है
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, आज एक संगठन ने शिक्षा के सिस्टम को कैप्चर कर लिया है। वे हर पोस्ट पर अपने ही लोगों को बैठाते हैं। हमें इस सिस्टम को रिवर्स करना होगा। कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा था-पेपर लीक होने के बाद कार्रवाई करने के साथ ही, पेपर लीक रोकने के लिए सिस्टम को री-डिजाइन करना भी बेहद जरूरी है। विपक्ष दबाव डालकर, सरकार से ये दो काम कराने की कोशिश करेगा।