MSRTC Apprentice Recruitment 2024: 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक कर सकते हैं अप्लाई…जनें कब है आवेदन की आखिरी डेट

Remove term: MSRTC Apprentice Recruitment 2024 MSRTC Apprentice Recruitment 2024Remove term: महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशनRemove term: प्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती प्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती

महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है। वे कैंडीडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं। ये भी जान लें कि एमएसआरटीसी के इन अप्रेंटिस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 24 मई के दिन खोला गया था। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 जून 2024 है। जैसा कि आप देख सकते हैं आवेदन करने की लास्ट डेट आने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिए देर ना करें और फटाफट फॉर्म भर दें।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 256 पदों को भरा जाएगा। यह पद अलग-अलग ट्रेड के हैं, जैसे मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल बॉडी फाइटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर आदि।

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है। मोटी तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास से लेकर बीटेक किए कैंडिडेट तक आवेदन कर सकते हैं। दसवीं पास कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए। आवेदन करने के लिए एज लिमिट 16 से 33 साल तय की गई है।

कैसे होगा सेलेक्शन

महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की तारीख के विषय में अभी नहीं बताया गया है। बेहतर होगा कि इस बारे में और इन वैकेंसी से संबंधित दूसरे डिटेल और अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।

नोट कर लें काम की वेबसाइट

एमएसआरटीसी के अप्रेंटिस पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – msrtc.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट से आवेदन भी किया जा सकता है और इन वैकेंसी के बारे में सभी डिटेल भी पता किए जा सकते हैं।

कितना लगेगा शुल्क

एमएसआरटीसी के अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए ओपन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा। जबकि बाकी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹250 है। सेलेक्शन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम माना जाएगा।

सैलरी नियमों के मुताबिक मिलेगी यह फिक्स होगी और उसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। अंतिम तारीख खाने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिए जल्दी से जल्दी इन पदों के लिए आवेदन कर दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts