बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है। अब तक पांच आदमखोर पकड़े जा चुके हैं और छठे की तलाश जारी है। इसी बीच गुरुवार (12 सितंबर) को एक भेड़िये ने 50 साल की महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला घायल हो गई। इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि महिला की पहचान 50 साल की पुष्पा देवी के रूप में हुई है, अस्पताल में भर्ती पुष्पा का अभी भी इलाज चल रहा है। उनके दामाद दिनेश ने बताया कि यह घटना रात 10 बजे की है। उस समय पुष्पा सो रही थीं।
बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है
दिनेश ने बताया कि बच्चों में से किसी ने दरवाजा खोला होगा और भेड़िया कहीं छिपा हुआ था। उसी दौरान भेड़िया आया और उसकी सास का गला पकड़ लिया। दिनेश ने बताया कि भेड़िया पुष्पा को भी बिस्तर से घसीट कर ले गया। उन्होंने बताया कि पुष्पा की चीख सुनकर परिवार के लोग आए और भेड़िये को खोजने के लिए उसकी ओर दौड़े। आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और फिर भेड़िया भाग गया।
जहां एक ओर बहराइच में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के मेडिकल कॉलेज में भेड़ियों के हमले से घायल लोगों के लिए आरक्षित वार्ड में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक वार्ड के बाहर नोटिस लगाकर यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि नोटिस में लिखा है कि अगर किसी भी मरीज से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करनी है तो चिकित्सा अधीक्षक या मीडिया प्रभारी से संपर्क करना होगा।
भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रही है। अब तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, एक भेड़िया बचा है, जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को जिले की महसी तहसील के दो गांवों में भेड़ियों के संदिग्ध हमले में दो और लड़कियां घायल हो गई थीं। पुष्पा देवी की हालत पर सीएमएस मदन मोहन त्रिपाठी ने कहा कि ‘यह किसी जंगली जानवर का हमला है, वन विभाग ही ज्यादा बता पाएगा।’