जालौन में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों में घोषित की छुट्टी

जालौन, बारिश, जन-जीवन प्रभावित, डीएम, बारिश, अचानक आए बदलाव, मंगलवार रात, Jalaun, rain, public life affected, DM, rain, sudden change, Tuesday night,

जालौन। जालौन में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। इसे देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार 12 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

मौसम में अचानक आए बदलाव, मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के चलते माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव खुदातपुरा में 12 से अधिक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। इसके साथ ही कच्चे मकान भी जमींदोज हो गए। जिससे छह लोग घायल हो गए हैं। माता टीला बांध और राजघाट से छोड़े गए पानी के बाद बेतवा और यमुना नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है।

बारिश और आपदा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पंड्या ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 12 सितंबर को बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बारिश से कितना नुकसान हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts