डोनाल्ड ट्रंप को पीछे कर कमला हैरिस की लोकप्रियता बढ़ी, सर्वे ने चौंकाया

डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, लोकप्रियता बढ़ी, सर्वे ने चौंकाया, राष्ट्रपति चुनाव, नाम विस्कॉन्सिन, पेनसिल्वेनिया, Donald Trump, Kamala Harris, popularity increased, survey surprised, presidential election, name Wisconsin, Pennsylvania,

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में तीन महीने बाकी हैं। वहीं, सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने तीन अहम राज्यों में बढ़त बना ली है। इन राज्यों के नाम विस्कॉन्सिन, पेनसिल्वेनिया और मिशिगन हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और सिएना कॉलेज द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि कमला हैरिस चार अंकों से आगे चल रही हैं। वह करीब 46 फीसदी वोटों के अंतर से आगे हैं। अमेरिका में इलेक्टोरल कॉलेज वोटिंग सिस्टम में ये तीनों राज्य इसलिए अहम हैं, क्योंकि इनकी आबादी ज्यादा है। ज्यादा आबादी वाले प्रांतों के प्रतिनिधियों के वोटों का मूल्य भी ज्यादा है।

कमला हैरिस की उम्मीदवारी के बाद बाजी पलटती नजर आ रही

एक अन्य सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप को एक साल तक जो बिडेन से आगे दिखाया जा रहा था। हालांकि, कमला हैरिस की उम्मीदवारी के बाद बाजी पलटती नजर आ रही है। जो बिडेन ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने और कमला हैरिस को आगे करने का फैसला किया है। कमला हैरिस फिलहाल उपराष्ट्रपति हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव में अभी तीन महीने बाकी हैं और इस दौरान बदलाव हो सकते हैं।

गर्भपात के मुद्दे पर लोगों ने कमला हैरिस पर भरोसा जताया

सर्वे के मुताबिक, अर्थव्यवस्था और माइग्रेशन के मुद्दे पर लोग डोनाल्ड ट्रंप को पसंद करते हैं। गर्भपात के मुद्दे पर लोगों ने कमला हैरिस पर भरोसा जताया है। इस लिहाज से हैरिस के स्कोर में 24 अंकों का इजाफा हुआ है। जो बिडेन के हटने के बाद रिपब्लिकन समर्थक खुश हैं। हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट घोषित किया है। हैरिस और वाल्ज की जोड़ी का समर्थन लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि 13 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनका समर्थन भी तेजी से बढ़ा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts