काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस: 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी लखनऊ में महोत्सव मनाया जा रहा

लखनऊ, काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस, 9 अगस्त, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी लखनऊ, उत्तर प्रदेश, उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, काकोरी शौर्य गाथा, एक्सप्रेस शुरू, काकोरी ट्रेन, मोबाइल प्रदर्शनी लगाई जाएगी, अभिलेख प्रदर्शनी, पौधरोपण कार्यक्रम, शहीद स्मारक, अमृत सरोवर, Lucknow, Kakori Shaurya Gatha Express, 9 August, Kakori Train Action Shatabdi Lucknow, Uttar Pradesh, inauguration Chief Minister Yogi Adityanath, Kakori Shaurya Gatha, Express started, Kakori Train, mobile exhibition will be set up, record exhibition, plantation program, martyr memorial, Amrit Sarovar,

काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस: ​​उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। रेलवे ने काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस शुरू की है। जो स्कूली बच्चों, युवाओं और लोगों को काकोरी ट्रेन कांड के बारे में जागरूक करेगी।

12 बोगियों वाली यह ट्रेन हर जिले में दो दिन रुकेगी। ट्रेन में काकोरी शौर्य गाथा पर आधारित मोबाइल प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे स्कूली बच्चों को 100 साल पहले हुए काकोरी कांड का महत्व समझने में मदद मिलेगी। इस दौरान बच्चों की क्विज प्रतियोगिता और जीवन कथाओं पर आधारित अन्य सामूहिक गतिविधियां भी होंगी।

काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे होने पर शुक्रवार को एक विशेष डाक टिकट प्रकाशित किया जाएगा। मोटरसाइकिल रैली, 6 दिवसीय स्मृति मेला, वीरों व शहीदों के परिजनों का सम्मान, अभिलेख प्रदर्शनी व पौधरोपण कार्यक्रम होंगे। इस दौरान शहीद स्मारक, अमृत सरोवर व अमृत वाटिका में 100-100 पौधे रोपे जाएंगे।

लखनऊ, काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस, 9 अगस्त, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी लखनऊ, उत्तर प्रदेश, उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, काकोरी शौर्य गाथा, एक्सप्रेस शुरू, काकोरी ट्रेन, मोबाइल प्रदर्शनी लगाई जाएगी, अभिलेख प्रदर्शनी, पौधरोपण कार्यक्रम, शहीद स्मारक, अमृत सरोवर, Lucknow, Kakori Shaurya Gatha Express, 9 August, Kakori Train Action Shatabdi Lucknow, Uttar Pradesh, inauguration Chief Minister Yogi Adityanath, Kakori Shaurya Gatha, Express started, Kakori Train, mobile exhibition will be set up, record exhibition, plantation program, martyr memorial, Amrit Sarovar,

9 अगस्त को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts