Jammu-Kashmir: सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir, सोपोर, सुरक्षाबल, आतंकी को मुठभेड़, मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी, जम्मू-कश्मीर, 32 राष्ट्रीय राइफल, Jammu-Kashmir, Sopore, Security forces, encounter with terrorist, killed, search operation continues, Jammu and Kashmir, 32 National Rifle,

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोपोर को राफियाबाद में सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया हुआ है।

आतंकियों के छिपे होने की संभावना

पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया है। कहा जा रहा है कि, आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। वहीं अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकती है। पुलिस इसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक मददगार गिरफ्तार किया

बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। सेना ने पीओके निवासी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक मददगार गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जहीर हुसैन शाह के रूप में हुई है। सुरक्षा बल ने उसे पुंछ में पकड़ा था।

चुनाव से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती

बता दें कि, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। चुनाव की तारीख के एलान के बाद केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। अब तक अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कंपनियों तैनात की जा चुकी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts