iPhone 16 Pro इन 3 खूबियों में iPhone 16 से होगा अलग, आपको करनी पड़ेगी जेब ढीली

iPhone 16 Pro, टेक कंपनी Apple, iPhone 16, iPhone 16 Pro मॉडल्स, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 Pro, Tech Company Apple, iPhone 16, iPhone 16 Pro Models, iPhone 16 Pro Max,

Apple iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: टेक कंपनी Apple 9 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। Apple के नए डिवाइस से जुड़ी लीक्स और रिपोर्ट्स में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

और इसके साथ ही नए iPhone के विभिन्न मॉडल्स के फीचर्स की भी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स और लीक्स के आधार पर माना जा रहा है कि iPhone 16 के वैनिला वेरिएंट के मुकाबले iPhone 16 Pro मॉडल्स में बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे और कुछ खास फीचर्स भी मिलेंगे, जो iPhone 16 का हिस्सा नहीं होंगे। आइए जानते हैं क्या होंगे वो फीचर्स-

iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: बड़े साइज का डिस्प्ले

नए iPhone के बारे में लीक की मानें तो iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जो iPhone 16 से बड़ा होगा। वहीं, iPhone 16 Pro Max में सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा, जो 6.9 इंच का होगा। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में ही क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। ऐसे में जो यूजर बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं, उन्हें Pro मॉडल चुनना होगा।

iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: कैमरा सिस्टम भी होगा प्रो

iPhone का कैमरा सिस्टम भी इसकी बड़ी खासियत है और iPhone 16 Pro में कैमरे के मामले में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। iPhone 16 में मेन और अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सिस्टम होगा। वहीं, iPhone 16 Pro मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके साथ ही प्रो वेरिएंट में तीसरा टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है।

यह बेहतर जूम क्षमता और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस से लैस होगा। इस तरह से iPhone 16 के मुकाबले Pro मॉडल्स में ज्यादा अपग्रेड और कैमरा फीचर मिल सकते हैं। Apple iPhone 16 Pro में अल्ट्रा-वाइड कैमरा को अपग्रेड कर सकता है और पहले के 12MP के मुकाबले अब 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा। वहीं, iPhone 16 में 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है।

iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: परफॉर्मेंस होगी बेहतर

Apple iPhone 16 सीरीज में कंपनी अपना इन-हाउस A18 प्रोसेसर देगी, लेकिन प्रो मॉडल्स में इस चिप का ज्यादा पावरफुल वेरियंट शामिल किया जाएगा। iPhone 16 में A18 और iPhone 16 Pro मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट होगा।

हालांकि, चिपसेट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टिप्स्टर्स को उम्मीद है कि यह A18 Pro के 6-कोर CPU के साथ आ सकता है। वहीं, A18 में 5-कोर CPU मिल सकता है। ऐसे में प्रो यूजर्स को बेहतर ग्राफिक्स, दमदार परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस मिल सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts