पाकिस्तान पर मंहगाई की मार: LPG सिलेंडर की कीमत 3530, कमर्शियल 13400!

LPG सिलेंडर, कमर्शियल, महंगाई, मजबूर पाकिस्तान, आसमान छू रहे दाम, पाकिस्तान इन दिनों गरीबी से जूझ रहा, LPG cylinder, commercial, inflation, helpless Pakistan, skyrocketing prices, Pakistan is struggling with poverty these days,

LPG की कीमत: पाकिस्तान इन दिनों गरीबी से जूझ रहा है। यहां हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। आटे और दालों के दाम भी इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी अनाज के एक-एक दाने को तरस रहा है। इस समय पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि वहां के लोगों में गुस्सा है।

पाकिस्तान में आटा, दाल, तेल, चीनी, दूध और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं। भारत में 14 लीटर वाला गैस सिलेंडर 800 से 900 रुपये के बीच बिक रहा है। जबकि पाकिस्तान में 12 लीटर वाला गैस सिलेंडर 3530 पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है।

द प्राइस इंडेक्स।पीके की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 में पाकिस्तान में एक किलो एलपीजी की कीमत 300 रुपये होगी। जबकि 12 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 3530 पाकिस्तानी रुपये है। पाकिस्तान में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो वहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 13,400 पाकिस्तानी रुपये है।

हालांकि इस कमर्शियल गैस सिलेंडर में 45।5 किलो एलपीजी गैस होती है। पाकिस्तान में हालात इतने खराब हैं कि कुछ इलाकों में लोगों के पास लोहे के गैस सिलेंडर भी नहीं हैं। इन इलाकों में लोग एक किलो या दो किलो गैस पतली प्लास्टिक की फिल्म में भरकर घर ले जाते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह काफी खतरनाक हो सकता है। जरा सी लापरवाही ऐसे सिलेंडर को बम के गोले में बदल सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts