IND vs SA: हो जाइए तैयार…अफ्रीका के खिलाफ दहाड़ेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए शेड्यूल

IND vs SA, भारत, अफ्रीका, टीम इंडिया, बांग्लादेश, टी20, दक्षिण अफ्रीका, IND vs SA, India, Africa, Team India, Bangladesh, T20, South Africa,

IND vs SA: बांग्लादेश की मेजबानी में 3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी। इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे की शुरुआत कल यानी 16 जून से होने जा रही है।

बता दें कि इस दौरे की शुरुआत कल यानी 16 जून से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी। भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट, टी20 मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। पहला वनडे मैच 16 जून, दूसरा वनडे मैच 23 जून को और तीसरा वनडे मैच 23 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 28 जून से एक जुलाई तक टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5, 7 और 9 जुलाई को टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 सीरीज पिछले साल के आखिर में खेली जानी थी। लेकिन पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप भी खेला गया। इसी कारण महिला टीमों की सीरीज टाल दी गई थी। सीमित ओवरों की सीरीज में अब एक टेस्ट मैच भी शामिल कर लिया गया है। भारत ने पिछले साल दिसंबर में मुंबई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट खेला था। भारत ने इंग्लैंड को महिला टेस्ट क्रिकेट में 347 रन और ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts