नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जहां, नांगलोई इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराब सप्लायर ने एक कांस्टेबल को अपनी कार से कुचल दिया। जिससे कांस्टेबल की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, संदीप शनिवार रात इलाके में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया।
कार रोकने की बजाय ड्राइवर ने कांस्टेबल को कुचल दिया
कार रोकने की बजाय ड्राइवर ने कांस्टेबल को कुचल दिया और उसे कुचलते हुए भाग गया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर अभी भी फरार है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, लेकिन कार से शराब बरामद नहीं हुई है। कार ड्राइवर फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।
10 मीटर तक घसीटा…
जानकारी के अनुसार, जब कांस्टेबल ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने कांस्टेबल की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और करीब दस मीटर तक घसीटता हुआ आगे खड़े दूसरे वाहन से जा टकराया।