लखनऊ: लखनऊ में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को बीकेटी में नारायण बिल्डटेक ग्रुप द्वारा 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा गोमती नगर, चिनहट और ठाकुरगंज क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए फैमिली बाजार समेत 06 अवैध निर्माण सील किए गए।
अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि श्री नारायण बिल्डटेक ग्रुप के निदेशक बख्शी का तालाब में सीतापुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास करीब 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। अनियोजित कॉलोनी विकसित की जा रही थी। पुलिस बल की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। मौके पर बनी सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को भी ध्वस्त किया गया।
पांच मंजिला व्यावसायिक परिसर ध्वस्त
दूसरी ओर, चिनहट में हासेमऊ पेट्रोल पंप के पास करीब 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आशुतोष मिश्रा, साहिल सिद्दीकी व अन्य द्वारा पांच मंजिला व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा था। चिनहट के निजामपुर, मल्हौर में करीब 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जीशान व अन्य द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था।
भूखंड संख्या-4/7 पर तीन मंजिला इमारत ध्वस्त
गोमती नगर के विजयंत खंड में करीब 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नागेंद्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत का निर्माण कराया जा रहा था। गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खंड में छोटा भरवारा क्रॉसिंग के पास करीब 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मोहम्मद एजाज व अन्य द्वारा चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था।
व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण रुकवाया
गोमती नगर विस्तार की एम्मार कॉलोनी में परमजीत सिंह व अन्य करीब 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बिल्डिंग बनाकर फैमिली मार्केट चला रहे थे। इन सभी को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि परवेज हसन व अन्य लोग ठाकुरगंज में रिंग रोड पर करीब 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रहे थे। इसे भी सील कर दिया गया।