हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी ने मारी बाजी, जानें दोनों परिवारों की नेटवर्थ

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, चेयरमैन गौतम अडानी, फर्म हिंडनबर्ग, अडानी परिवार, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, सीरम इंस्टीट्यूट, Hurun India Rich List 2024, Mukesh Ambani, Gautam Adani, chairman Gautam Adani, firm Hindenburg, Adani family, Hrithik Roshan, Amitabh Bachchan, Serum Institute,

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके परिवार की संपत्ति में एक साल में 95% का इजाफा हुआ है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 11.62 लाख करोड़ रुपये हो गई है। संपत्ति में उछाल के बाद अडानी परिवार ने अब अंबानी परिवार को पीछे छोड़कर भारत के सबसे अमीर परिवार का दर्जा हासिल कर लिया है। अंबानी परिवार की कुल संपत्ति 10.15 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें एक साल में 25% का इजाफा हुआ है।

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों के बावजूद गौतम अडानी एंड फैमिली ने पिछले साल के मुकाबले संपत्ति में 95% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

नाम   वेल्थ (करोड़ रु.) कितना चेंज % कंपनी
गौतम अडाणी एंड फैमिली ₹11,61,800 95% अडाणी एंटरप्राइजेस
मुकेश अंबानी एंड फैमिली ₹10,14,700 25% रिलायंस इंडस्ट्रीज
शिव नाडार एंड फैमिली ₹3,14,000 37% HCL
साइरस एस. पूनावाला एंड फैमिली ₹2,89,800 4%     सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
दिलीप संघवी ₹2,49,900 52% सन फार्मा
कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली ₹2,35,200 87% आदित्य बिरला
गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली ₹1,92,700 9% हिंदुजा ग्रुप
राधाकिशन दमानी एंड फैमिली ₹1,90,900 33% एवेन्यू सुपरमार्ट्स
अजीम प्रेमजी एंड फैमिली ₹1,90,700 24% विप्रो
नीरज बजाज एंड फैमिली ₹1,62,800   35% बजाज ऑटो

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

एचसीएल के मालिक शिव नादर और उनके परिवार की संपत्ति 3.14 लाख करोड़ रुपये है, जो उन्हें इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखती है। वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस एस पूनावाला और उनके परिवार की संपत्ति 2.90 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो उन्हें चौथे स्थान पर रखती है।

हुरुन लिस्ट में बॉलीवुड सितारों की नई एंट्री

इस साल बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में प्रवेश किया है। शाहरुख खान की संपत्ति बढ़कर 7,300 करोड़ रुपये हो गई है, जो उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और फिल्मों की सफलता की वजह से है। जूही चावला, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

भारत में अरबपतियों की संख्या में इजाफा

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अरबपतियों की संख्या अब बढ़कर 334 हो गई है, जो पिछले साल से 75 ज्यादा है। हुरुन लिस्ट शुरू होने के बाद से पिछले 13 सालों में अरबपतियों की संख्या में 6 गुना इजाफा हुआ है। इस साल की लिस्ट में 142 नए अरबपति हैं, जिनमें से कई रियल एस्टेट और औद्योगिक उत्पादन से जुड़े हैं। इस वर्ष सूची में सबसे युवा व्यक्ति 21 वर्ष का है, जो भारतीय अरबपतियों की नई पीढ़ी का प्रतीक है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts