लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक प्राइवेट स्कूल वैन के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब 6 बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी बच्चों को भी इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक स्कूल वैन का टायर फटने से यह हादसा हुआ है।
घटना सुबह 7:30 से 7:45 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक स्कूल वैन में करीब 10-12 बच्चे बैठे थे। इस हादसे में करीब 6 बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, दो बच्चों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 4 बच्चों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक 5 बच्चों को मामूली खरोंचें आई हैं। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को उनके स्कूल ले जा रही थी। अचानक वैन का अगला टायर फट गया और वैन असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
वैन बच्चों को सीएमएस गोमतीनगर स्कूल ले जा रही थी। स्कूल वैन को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही थार कार भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक थार कार और स्कूल वैन के बीच कोई टक्कर नहीं हुई।