मेरठ में दो बाइकों की टक्कर में बच्ची की दर्दनाक मौत, पिता घायल

मेरठ, दर्दनाक मौत, पिता घायल, लोहियानगर थाना क्षेत्र, डासना मंसूरी गाजियाबाद, Meerut, painful death, father injured, Lohianagar police station area, Dasna Mansoori Ghaziabad,

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान 19 वर्षीय युवती मंतशा की मौत हो गई। जबकि उसका पिता गुलबहार घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए परिजन युवती का शव अपने साथ गाजियाबाद ले गए।

पुलिस के मुताबिक, डासना मंसूरी गाजियाबाद निवासी मंतशा और उसके पिता गुलबहार मंगलवार सुबह जाकिर कॉलोनी में किसी परिचित के घर आए थे। देर रात पिता-पुत्री बाइक से बिजली बंबा बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे।

रास्ते में तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्री चलती बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे में मंतशा की मौके पर ही मौत हो गई, गुलबहार को भी काफी चोटें आईं। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि परिजन शव लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts