गाजियाबाद की तैयारी: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जीडीए लाएगा नई टाउनशिप, जानें क्या है पूरा प्लान

गाजियाबाद की तैयारी, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, जीडीए लाएगा नई टाउनशिप, गाजियाबाद समाचार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, रैपिड रेल, ऑर्बिटल रेल, कनेक्टिविटी, Ghaziabad's preparation, Delhi-Dehradun Expressway, GDA will bring new township, Ghaziabad news, Ghaziabad Development Authority, Rapid Rail, Orbital Rail, Connectivity,

गाजियाबाद समाचार: कनेक्टिविटी विकास के नए विकल्प खोलती है। दरअसल, गतिशीलता प्रगति की पहली शर्त है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस तथ्य पर लगातार काम कर रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल और ऑर्बिटल रेल की कनेक्टिविटी ने जहां हरनंदीपुरम टाउनशिप का रास्ता खोल दिया है, वहीं जीडीए ने अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी टाउनशिप लाने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एनएचएआई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी को ढाई घंटे तक कम करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में एक्सप्रेसवे के पास टाउनशिप को अच्छा रिस्पॉन्स मिलना तय है।

जीडीए जल्द ही टाउनशिप के लिए सर्वे करेगा

जीडीए जल्द ही सर्वे करके दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास लोनी इलाके में टाउनशिप के लिए जमीन चिह्नित करेगा। जीडीए इस टाउनशिप में ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट तैयार करके बेचेगा, यानी आने वाले समय में बिल्डरों का नया डेरा भी इसी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे कॉरिडोर में लगने वाला है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और दिल्ली-देहरादून के बीच काम करने वालों को भी आशियाना मिलेगा। अगर आप भी इस लोकेशन पर घर बनाने की सोच रहे हैं तो सपनों की नई उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइए। जीडीए की यह टाउनशिप न सिर्फ गाजियाबाद में होगी, बल्कि यहां से दिल्ली और देहरादून के बीच कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर होगी।

दिल्ली-बागपत रोड पर बिछाई जा रही मेट्रो ट्रैक

दिल्ली मेट्रो भी इस टाउनशिप के लिए तेज और सुगम कनेक्टिविटी का बेहतर जरिया बनेगी। लोनी के शिव विहार तक मेट्रो कनेक्टिविटी पहले से ही है, अब दिल्ली-बागपत रोड पर भी मेट्रो आगे बढ़ने की तैयारी में है। इस रोड पर मेट्रो ट्रैक पर काम चल रहा है। मंडोला आवास एवं विकास परिषद की आवासीय योजना का काम पहले से ही चल रहा है, जीडीए के इस क्षेत्र में कदम रखने से जहां अवैध निर्माणों पर रोक लगेगी, वहीं इस क्षेत्र में तेजी से विकास की यात्रा शुरू होगी।

अवैध निर्माण के लिए बनेगा विशेष दस्ता

क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए जीडीए विशेष दस्ता बनाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि लोनी क्षेत्र में नई टाउनशिप लाने से पहले पूरे क्षेत्र में अवैध कब्जे और अतिक्रमण का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। क्षेत्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद स्थलीय निरीक्षण कर जमीन की पहचान की जाएगी। टाउनशिप के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से 10-15 मिनट की दूरी पर स्थित गांवों की जमीन को भी लेने की तैयारी है।

ग्रुप हाउसिंग के साथ सिंगल यूनिट प्लॉट भी होंगे

योजना में जीडीए ग्रुप हाउसिंग के लिए बड़े प्लॉट तो उपलब्ध कराएगा ही, साथ ही सिंगल यूनिट प्लॉट आवंटित करने की भी योजना है, यानी प्लॉट पर अपने सपनों का घर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए टाउनशिप एक नया अवसर भी लेकर आएगी। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनी में प्रस्तावित नई टाउनशिप में छोटे प्लॉट भी होंगे। इसकी प्लानिंग आम लोगों के बजट को ध्यान में रखकर की जा रही है। जीडीए समाज के सभी वर्गों को आवास उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। टाउनशिप में आम आदमी की सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा। टाउनशिप में व्यवसायिक प्लॉट के अलावा स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के लिए भी प्लॉट होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts