चक्रवाती तूफान का खतरा: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने अब एक और अपडेट दिया है, जिसमें कहा गया है कि गुजरात में मौसम भयानक रूप लेने वाला है, क्योंकि गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है।
चक्रवाती तूफान दे सकता है दस्तक
आपको बता दें कि 30 और 31 अगस्त को यहां चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने अपने एक्स हैंडल पर इस बारे में एक ट्वीट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना था, जो अब लो प्रेशर में बदल गया है। जो अब डीप डिप्रेशन में तब्दील होकर गुजरात की तरफ आ रहा है। यह 30 अगस्त को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और अगले 2 दिनों तक गुजरात के कई जिलों में तबाही मचाएगा।
24 hours Outlook for the Flash Flood Risk (FFR) till 1130 IST of 30-08-2024:#FlashFlood #weatherupdate #HeavyRain #saurashtrarain #kutchrain #FloodWarning #HeavyRainfall #Gujarat #Gujaratweather @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@IMDAHMEDABAD @PIBAhmedabad pic.twitter.com/s6pU9iMNYD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 29, 2024
बचाव अभियान तेजी से चल रहा है
आपको बता दें कि बुधवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा बाढ़ वाले इलाकों में बचाव और राहत अभियान की गति बढ़ाने के लिए प्रशासन ने वडोदरा, खेड़ा, द्वारका, आणंद, मोरबी और राजकोट जिलों में सेना को तैनात किया है। वहीं, आपदा प्रबंधन प्रयासों में सहयोग के लिए 14 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और 22 SDRF को पहले ही तैनात किया जा चुका है।
बारिश के कारण 28 लोगों की जान जा चुकी है
बारिश के कारण गुजरात के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। जिसके कारण लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 13 लोगों की मौत पानी में डूबने से, 13 लोगों की मौत घर गिरने से जबकि दो लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना की ओर से लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है।