एल्विश यादव ने शिवानी कुमारी से की माफ़ी की मांग, लवकेश ने कहा- मैं खुद उनसे माफ़ी मांगूंगा…

मुंबई, बिग बॉस ओटीटी 3, कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया, एल्विश यादव, शिवानी कुमारी, शिवानी, Mumbai, Bigg Boss OTT 3, Contestants Lavkesh Kataria, Elvish Yadav, Shivani Kumari, Shivani,

मुंबई: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया और एल्विश यादव की दोस्ती पर खबर आई थी कि दोनों के बीच दिक्कत है। दरअसल, एल्विश लवकेश की दोस्त शिवानी कुमारी से नाराज हैं। साथ ही उन्होंने अपने व्लॉग में शिवानी और लवकेश को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। अब एल्विश और लवकेश ने साथ आकर इस मामले पर बात की है और एल्विश ने लवकेश को यह भी बताया कि वह कब माफ़ी मांगेगी।

क्या कहा एल्विश ने

एलविश का कहना है कि मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे किसी से कोई निजी नफरत नहीं है। मेरी एक निजी राय है और इसे कोई नहीं बदल सकता और ऐसा नहीं है कि मैं सबको पसंद आऊंगा। मैं किसी को पसंद भी नहीं आऊंगा। मैं शिवानी से बात नहीं करता और कभी नहीं करूंगा। मैं कटारिया से बस इतना कहना चाहता हूं कि शिवानी उनकी दोस्त हैं तो आपको शिवानी के बारे में क्या कहना है।

लवकेश ने शिवानी का समर्थन किया

लवकेश ने कहा कि तुमने मुझे बताया उसके बाद मैंने व्लॉग देखा। मैं उसे कॉल करना चाहता था और अब अगर मैं करता हूं तो वह बहुत बातूनी है। वह कुछ भी कहती है लेकिन उसका कोई मतलब नहीं होता।

एल्विश ने लवकेश को इयररिंग गिफ्ट करने पर ताना मारा

एलविश ने कहा तो तुम्हारा मतलब है कि शिवानी के पास कम दिमाग है। लवकेश ने कहा कि कम दिमाग नहीं है लेकिन उसमें कोई समझ नहीं है। इसके बाद एल्विश ने शिवानी को इयररिंग गिफ्ट करने पर लवकेश को ताना मारा और कहा कि हमारी दोस्ती की सालगिरह भी आ रही है। इस पर एल्विश ने कहा कि वह मुझे इयररिंग देगा। लवकेश ने कहा कि वह तुम्हें एक चेन देगा।

एल्विश ने शिवानी से माफी मांगने को कहा

इसके बाद एल्विश ने कहा कि फिर उससे माफी मांगने को कहो। इसके बाद लवकेश ने कहा कि अरे मैं उससे बात करूंगा। एल्विश ने कहा कि मैं ऐसा नहीं करूंगा, लेकिन उनके लिए करवा दूंगा।

क्या है मामला

दरअसल, हाल ही में जब लवकेश शिवानी के घर गया तो उसके दोस्तों ने उसे ट्रोल करने के लिए शिवानी से माफी मांगी। इस पर शिवानी कहती हैं कि उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन यह मेरे दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे मुझे माफ करेंगे या नहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts