Delhi Fire: मूंग दाल ड्राई फैक्टरी में लगी आग की चपेट में आए कर्मचारी, तीन लोगों की मौत

Delhi Fire, मूंग दाल ड्राई फैक्टरी, कर्मचारी, तीन लोगों की मौत, सफदरजंग अस्पताल, Delhi Fire, Moong Dal Dry Factory, Employees, Three people died, Safdarjung Hospital,

नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में शनिवार तड़ते एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां स्थित एक मूंग दाल ड्राई करने वाली फैक्टरी में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गयी।

आग में फंसे कर्मयारियों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया

आनन—फानन में दमकल और पुलिस के जवान पहुंचे और आग में फंसे कर्मयारियों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हे कि, इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गयी है।

घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया

बताया जा रहा है कि, मृतकों की पहचान श्याम, राम सिंह और बीरपाल के रूप में हुई है। घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में कुछ लोगों को भागने के दौरान चोट लगी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्टरी में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है। इस दौरान पाइप लाइन में से एक गैस लीक होने के कारण आग फैल गई जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और उसमें विस्फोट हो गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts