दो युवतियों का फंदे से लटका मिला शव: अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे

लटका मिला शव, अखिलेश यादव, तत्काल निष्पक्ष जांच करे, फर्रुखाबाद, कायमगंज कोतवाली, भगौतीपुर गांव, सनसनीखेज वारदात, महिला सुरक्षा, दो युवतियां, Body found hanging, Akhilesh Yadav, immediate impartial investigation, Farrukhabad, Kaimganj police station, Bhagoutipur village, sensational incident, women safety, two young women,

लखनऊ। फर्रुखाबाद ​के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर दो युवतियों का शव एक ही दुपट्टे से आम के पेड़ से लटका मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव फंदे से लटकता देख सूचना पुलिस को दी।

मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ”उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे।

उन्होंने आगे लिखा कि, ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता है। ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts