शामली में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड की दर्दनाक मौत

शामली, ट्रक की टक्कर, साइकिल सवार, सुरक्षा गार्ड, दर्दनाक मौत, मृतक युद्धवीर, पास निर्माणाधीन, दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर, Shamli, truck collision, cyclist, security guard, painful death, deceased Yudhveer, under construction nearby, Delhi-Dehradun corridor,

बाबरी। थानाक्षेत्र में हाईवे पर हाथी करौदा के पास ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड युद्धवीर की मौत हो गई।बाबरी क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी युद्धवीर उर्फ बिट्टू (52 वर्ष) निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे। उनकी ड्यूटी शामली मुज्जफरनगर हाईवे पर बंतीखेड़ा संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में थी। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे।

जब वह करौदा हाथी बिजलीघर के पास निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पर गोल चक्कर के पास पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरक्षा गार्ड की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

मृतक के चचेरे भाई वीरपाल सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ बाबरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतक युद्धवीर के पास करीब दो बीघा कृषि भूमि है। मृतक के पत्नी अनुराधा और दो बच्चे आरुषि (14 वर्ष) और शिवांक (10 वर्ष) है।

उधर, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में युद्धवीर की सड़क हादसे में मौत की जानकारी होने पर दो मिनट का मौन धारण करने के बाद अवकाश घोषित कर दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts