दिल्ली में पानी पर घमासान: धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है पानी

बभीषण गर्मी, भयंकर जलसंकट, दिल्ली में पानी पर घमासान, हिंदू-मुसलमान, केजरीवाल सरकार, कपिल मिश्रा, गोविंदपुरी, देवली, संगम विहार, भजनपुरा, यमुना विहार, राजेंद्र नगर, आनंद पर्वत, सीलमपुर, जाफराबाद, सीमापुरी, पुरानी दिल्ली, Severe heat, severe water crisis, conflict over water in Delhi, Hindu-Muslim, Kejriwal government, Kapil Mishra, Govindpuri, Deoli, Sangam Vihar, Bhajanpura, Yamuna Vihar, Rajendra Nagar, Anand Parvat, Seelampur, Jaffrabad, Seemapuri, Old Delhi,

नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच करीब एक महीने से दिल्ली भयंकर जलसंकट का सामना कर रही है। राजधानी के अधिकतर इलाकों में लोग नहाने से पीने तक के लिए पानी की किल्लत झेल रहे हैं। टैंकर आते ही पाइप और बाल्टी-डिब्बे लिए लोग दौड़ पड़ते हैं। पानी पर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।

केजरीवाल सरकार धर्म के नाम पर कर रही बंटवारा

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने इसमें हिंदू-मुसलमान वाला एंगल भी जोड़ दिया है। कभी ‘आप’ का अहम हिस्सा रहे कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार पानी का बंटवारा धर्म के आधार पर कर रही है। मिश्रा के आरोप पर आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

हिंदू इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम बहुल इलाकों में दे रही: कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार हिंदू इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम बहुल इलाकों में दे रही है। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली में पानी का जो भयानक संकट है उसका सबसे बड़ा कारण है कि इसको कुछ खास इलाकों में बांटा जा रहा है और बाकी दिल्ली का पानी रोका जा रहा है।

आपको पानी की किल्लत के जितने भी वीडियो दिख रहे हैं वे गोविंदपुरी, देवली, संगम विहार, भजनपुरा, यमुना विहार, राजेंद्र नगर, आनंद पर्वत, बाहरी दिल्ली इलाकों के हैं, लेकिन सीलमपुर, जाफराबाद, सीमापुरी, पुरानी दिल्ली और जामा मस्जिद इलाकों से ऐसे वीडियो नहीं हैं।’

दिल्ली सरकार पानी का बंटवारा धर्म के आधार पर कर रही

कपिल मिश्रा ने एलजी से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पानी का बंटवारा धर्म के आधार पर कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मौजपुर, यमुनाविहार, भजनपुरा, गोकुलपुरी का पानी सीलमपुर के लोगों को दिया जा रहा है, सीमापुरी, बाबरपुर के इलाकों को दिया जा रहा है वह भी खास बस्तियों में जहां मुस्लिम इलाके हैं। ओखला में पानी दिया जा रहा है। पटपड़गंज का पानी अल्लाह कॉलोनी में दिया जा रहा है।

पानी भी धर्म के आधार पर बांटा जाएगा क्या

त्रिलोकपुरी का पानी रोका जा रहा है। राजेंद्रनगर, करोलबाग, आनंदपर्वत का पानी जामा मस्जिद इलाके में दी जा रही है। ऐसा क्यों किया जा रहा है। पानी भी धर्म के आधार पर बांटा जाएगा क्या। आपको बकरीद के लिए विशेष व्यवस्था करनी है करिए, लेकिन पानी का बंटवारा इस तरह धर्म के आधार पर करना ठीक नहीं है। मैं उपराज्यपाल जी से अपील करता हूं कि वो जांच कराएं कि क्या खास धर्म के इलाकों का पानी रोककर खास इलाके में भेजा जा रहा है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts