China-Australian PM met : चीन-ऑस्ट्रेलिया के PM ने मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को सुधरने की जताई सहमति

चीन-ऑस्ट्रेलिया, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया, प्रधानमंत्री ली कियांग, संसद भवन, अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र, राष्ट्रपति शू जिनपिंग, लिथियम प्रसंस्करण संयंत्र, China-Australia, Prime Minister Anthony Albanese, Australia, Prime Minister Li Keqiang, Parliament House, international waters, President Xu Jinping, lithium processing plant,

नई दिल्ली। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और दोनों देशों के वरिष्ठ मंत्रियों ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापार बाधाओं, अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष तथा महत्वपूर्ण खनिजों में निवेश करने की चीन की इच्छा सहित कई जटिल मुद्दों पर चर्चा की।

राष्ट्रपति शू जिनपिंग के बाद चीन के सबसे वरिष्ठ नेता ली, शनिवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड और रविवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा पहुंचे। यह सात वर्षों में किसी चीनी प्रधानमंत्री की देश की पहली यात्रा है।

ली मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के एक पश्चिमी राज्य में चीन नियंत्रित लिथियम प्रसंस्करण संयंत्र का दौरा करेंगे। उनकी योजना ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में चीन की रुचि को दर्शाने की है।

ली ने आस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड का दौरा किया था और चीन लौटने से पहले उनका मलेशिया में रुकने का कार्यक्रम है।

ऑस्ट्रेलिया में नौ वर्षों की रूढ़िवादी सरकार के बाद 2022 में अल्बानीज़ की केंद्र-वाम लेबर पार्टी के निर्वाचित होने के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

2020 में कोयला, कपास, शराब, जौ और लकड़ी पर बीजिंग द्वारा लगाए गए अधिकांश आधिकारिक और अनौपचारिक व्यापार अवरोधों को अल्बानिज़ के निर्वाचित होने के बाद से हटा दिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts