Box Office: ‘बेबी जॉन’ की हालत करो या मरो जैसी, शुक्रवार को ‘मुफासा’ से भी आधी कमाई, ये ‘क्रिसमस शाप’ तो नहीं!

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर असाधारण रूप से धराशायी हो गई है। क्रिसमस पर रिलीज के तीसरे दिन शुक्रवार को यह 8 दिन पुरानी ‘मुफासा: द लायन किंग’ से भी पीछे हो गई है। हालांकि, ओपनिंग डे पर हॉलिडे रिलीज के बावजूद ‘बेबी जॉन’ बहुत कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन मास एक्‍शन फिल्‍म होने के कारण फिर भी उम्‍मीदें बंधी हुई थीं। दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन कमाई में फिर से -23% की गिरावट आई है। फिल्‍म की हालत देखकर ऐसा लगने लगा है कि बीते 6 साल से बॉलीवुड पर क्रिसमस का जो ‘अभ‍िशाप’ है, वो इस बार भी खत्‍म नहीं हुआ है।

दरअसल, पिछले छह साल से क्रिसमस का मौका बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा है। उम्‍मीद थी कि कलीस के डायरेक्‍शन में बनी ‘बेबी जॉन’ के साथ चीजें बदलेंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। साल 2018 में शाहरुख खान की ‘जीरो’ से इस शाप की शुरुआत हुई। फिल्‍म फ्लॉप रही थी। तब से लेकर अब तक क्रिसमस पर रिलीज हुई ‘दबंग 3′, ’83’, ‘सर्कस’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत ज्‍यादा असर नहीं छोड़ पाईं।

‘बेबी जॉन’ कलेक्‍शन डे 3

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 185 करोड़ के बजट में बनी ‘बेबी जॉन’ ने शुक्रवार को तीसरे दिन महज 3.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले इसने 4.75 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ की कमाई हुई थी। इस तरह तीन दिनों में यह फिल्‍म देश में 19.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन ही कर पाई है। शुक्रवार को फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी भी महज 11.45% रही है।

‘मुफासा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8

दूसरी ओर, वॉल्‍टी डिज्‍नी की हॉलीवुड एनिमेशन ‘मुफासा: द लायन किंग’ है, जिसने रिलीज के 8वें दिन भारत में 6.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस फिल्‍म ने ‘पुष्‍पा 2’ की ब्‍लॉकबस्‍टर आंधी में भी मजबूत पकड़ बनाई है और भारतीय बॉक्‍स आफिस पर कुल 80.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

शुक्रवार को 23वें दिन ‘पुष्‍पा 2’ की भी गिरी कमाई

हालांकि, सिनेमाघरों में अब क्रिसमस के बाद न्‍यू ईयर ईव का असर दिखने लगा है। दिल्‍ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज ने भी फिल्‍मों की कमाई पर असर डाला है। यहां तक कि अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2’ ने भी शुक्रवार को पहली बार 10 करोड़ से कम की कमाई की है। रिलीज के 23वें दिन ‘पुष्‍पा 2- द रूल’ ने देश में 8.75 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है। इसका टोटल नेट कलेक्‍शन अब 1128.85 करोड़ रुपये है।

एटली के लिए बड़ा झटका है ‘बेबी जॉन’

सिनेमाघरों में ‘बेबी जॉन’ की हालत फिल्‍ममेकर एटली के लिए भी बड़ा झटका है। यह फिल्‍म उनके ही बैनर तले बनी है। ‘जवान’ के डायरेक्‍टर रहे एटली सबसे सफल और कमाऊ फिल्‍ममेकर्स में गिने जाते हैं। लेकिन ‘क्रिसमस के शाप’ ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा है। जैसी हालत है, ‘बेबी जॉन’ अब लाइफटाइम 80-85 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई करती हुई नहीं दिख रही है।

अगले साल क्रिसमस पर आ रही है ‘अल्‍फा’

साल 2024 के बाद बॉलीवुड को अब 2025 से काफी उम्‍मीदें हैं। अगले साल जहां ईद पर सलमान खान ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं, वहीं साल के आख‍िर में क्रिसमस पर आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की ‘अल्फा’ भी रिलीज होगी। यह YRF के स्‍पाई यूनिवर्स की फीमेल एक्शन-ड्रामा फिल्‍म है। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या आलिया और शर्वरी की जोड़ी बॉलीवुड के इस ‘क्रिसमस के अभिशाप’ को खत्म कर पाएगी!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment