अपर्णा यादव ने अमित शाह से फोन पर की बात, गरमाई सियासत

अपर्णा यादव, अमित शाह, गरमाई सियासत, उत्तर-प्रदेश राज्य महिला आयोग, उपाध्यक्ष, नाराजगी जताई, गृह मंत्री अमित शाह, Aparna Yadav, Amit Shah, politics heated up, Uttar Pradesh State Women Commission, Vice President, expressed displeasure, Home Minister Amit Shah,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने नाराजगी जताई है। इस बीच खबर आ रही है कि अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है।

अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात

सूत्रों का दावा है कि अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। साथ ही फोन पर हुई बातचीत में अपर्णा ने अपनी परेशानी बताई है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि अपर्णा यादव उपाध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक अपर्णा की बात सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपर्णा की पूरी बात सुनी और इस पर विचार करने की बात कही। आपको बता दें कि अपर्णा फिलहाल दिल्ली में हैं।

बताया जा रहा है कि अपर्णा को उपाध्यक्ष पद मिलने के बाद उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता अपर्णा यादव भाजपा छोड़ देंगी।

जानिए भूपेंद्र चौधरी ने क्या कहा?

इसके साथ ही सूत्र दावा कर रहे हैं कि अपर्णा अपने कद के मुताबिक पद न मिलने से काफी नाखुश हैं। अपर्णा की नाराजगी के दावों के बीच भाजपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है और वह सोमवार को कार्यभार संभाल लेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts