Instagram New Feature: Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। यह ऐप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर हैं। लोग इसका इस्तेमाल अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करने और दूसरों की पोस्ट पर कमेंट करने के लिए करते हैं। कंपनी समय-समय पर नए फीचर भी लाती रहती है, जो यूजर्स के लिए काफी काम के होते हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Instagram एक नए लोकेशन-शेयरिंग फीचर के साथ प्रयोग कर रहा है, जो काफी हद तक Snapchat के Snap Maps फीचर से मिलता-जुलता है। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
नया फीचर लाने की तैयारी में Instagram
दरअसल, Instagram एक नया फीचर लाने की तैयारी में है जो Snapchat के Snap Map की तरह काम करेगा। अभी यह फीचर कुछ ही जगहों पर ट्रायल के तौर पर चल रहा है। इस फीचर से यूजर मैप पर अपनी लोकेशन के साथ टेक्स्ट और वीडियो अपडेट भी शेयर कर सकेंगे, लेकिन यह सिर्फ कुछ खास दोस्तों को ही दिखाई देगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। यह नया फीचर स्नैपचैट ऐप के स्नैप मैप फीचर की तरह हो सकता है। स्नैपचैट भी काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसका यूजर बेस भी करोड़ों में है।
नए फीचर का नाम
इंस्टाग्राम पर आने वाले इस नए फीचर का नाम ‘फ्रेंड मैप’ है। इंस्टाग्राम पहले भी कई ऐसे फीचर पेश कर चुका है जो दूसरे ऐप से कॉपी किए हुए लगते हैं, जैसे स्टोरीज (स्नैपचैट से) और रील्स (टिकटॉक से)। इंस्टाग्राम का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के विवेक पर होगा और वे खुद तय कर सकेंगे कि उनकी लोकेशन कौन देखेगा। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके लोकेशन को पब्लिकली शेयर कर पाएंगे या नहीं। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।